ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणाएं, विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात कर जताया आभार, कहा जल्द ही ज़मीनी स्तर पर मूर्तरूप लेंगे कार्य
ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए ज्ञापन के सापेक्ष मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि पिछले वर्ष सितंबर माह में राणा फ़ार्म, श्यामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था।जिसको लेकर वह समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार मुख्यमंत्री से भी मिलते रहे हैं । श्री अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश नगर क्षेत्र के अंतर्गत वर्षों से क्षेत्रवासियों की माँग एवं सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रेचिंग ग्राउंड की अन्यत्र व्यवस्था किए जाने, पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण संजय झील का सौंदर्यकरण कर साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने, शिवाजी नगर क्षेत्र में पेयजल की माँग को लेकर मिनी नलकूप का निर्माण किए जाने सहित नगर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाए जाने वाले कार्यों की मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का सभी घोषणाओं के लिए धन्यवाद करते हुए हर्ष व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्य जल्द ही ज़मीनी स्तर पर मूर्तरूप लेंगे।