ज्वालापुर में दरोगा और सफाई कर्मचारी के बीच मारपीट, हड़ताल की चेतावनी देते हुए किया हंगामा
हरिद्वार । हरिद्वार में ज्वालापुर के पीठ बाजार में दरोगा प्रकाश राणा और सफाई कर्मचारी रिंकू के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी देते हुए मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। विवाद शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे हुआ। जब केआरएल कर्मचारी अश्विनी कुमार उर्फ रॉकी सुबह पीठ बाजार में कूड़ा उठा रहा था। कूड़ा वाहन के बगल से गुजर रहे दरोगा प्रकाश राणा पर गलती से कूड़ा गिर गया। कर्मचारियों का आरोप है कि दरोगा ने कर्मचारी से माफी मांगने के बावजूद भी मरपीट की। केआरएल के सुपरवाइजर ने कहा कि दरोगा के माफी मांगने तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह के पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफाई कर्मचारी दरोगा के माफी मांगने पर अड़े हुए हैं।