उत्तराखंड में तेजी से बढ़े कोरोना मरीज, ठीक होने वाले घटे, आज आए 7 नए मरीज, रुड़की में एक और कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 160
देहरादून । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की तुलना में कोरोना एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। दस दिन के भीतर उत्तराखंड की रिकवरी दर 30 प्रतिशत घट गई है। वहीं, संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक हो गई है। रुड़की निवासी एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है आदर्श नगर निवासी 54 वर्षीय यह व्यक्ति मुंबई से लौटा था और नारसन बॉर्डर पर का सैंपल लिया गया था आज सुबह आई रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही हरिद्वार जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 6 हो गई है। कोरोना संक्रमण के ये आंकड़े स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा रहे हैं। आज चम्पावत में एक साथ सात लोगों के पाॅजीटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे के साथ ही प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को जिले में सात लोगों के पाॅजीटिव पाए जाने की बात सामने आए लोगों में दहशत छा गई। सीएमओ डाॅ.आरपी खंडूरी ने सात केस पाॅजीटिव पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेट किया गया है। सातों को चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज पाॅजीटिव पाए गए लोगों के साथ आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है। ये लोग जिन जिन बसों से आए थे, उन बसों में सवार सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।