ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों की ली बैठक, कहा-नकली और नशीली दवा बेचने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
रुड़की/ झबरेड़ा । ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि गलत दवाएं लेने से किसी की जान भी जा सकती है। किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कोई मेडिकल स्टोर संचालक नकली दवाएं या नशे की दवाएं बेचते पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने झबरेड़ा में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्टोर संचालक डॉक्टर की ओर से दिए गए पर्चे पर लिखी दवाएं ही बेचें। इसके साथ ही बेची गई दवा का पूरा व्योरा अपने रजिस्टर में दर्ज करें। कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास फार्मासिस्ट की डिग्री होनी आवश्यक है।