शराब पीकर हुड़दंग कर रहे तीन लोगों को किया गिरफ्तार, क्रिसमस विंटर सीजन और न्यू ईयर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान
धनौरी । जनपद में इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्रिसमस विंटर सीजन और न्यू ईयर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने बताया कि सोमवार देर रात धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की ओर से चेकिंग की जा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि तीन युवक शराब पीकर बाइकों पर सवार होकर क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बाइकों को सीज कर दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में शौकीन पुत्र तालिब हुसैन निवासी जसवावाला, थाना कलियर, विक्की पुत्र जगदीश निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद, राजा पुत्र ऋषिपाल निवासी कमालपुर सैनी, थाना बहादराबाद शामिल है।