पेट्रोल, डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार बिना वजह कीमतों में बढोतरी कर लोगों की कमर तोड़ रही

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा भगत सिंह चौक पर डीजल पैट्रोल की प्रतिदिन बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी की गई एवम पेट्रोल ,डीज़ल के बढ़ते दामो पर रोक लगाने की मांग की गई एवम प्रदेश सरकार द्वारा बसों के बढे दामो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि रोज रोज बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम जनमानस बहुत परेशान हैं। कोरोना काल मे आज हर व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो चुका है। लोगो के पास कमाई के साधन नही है और प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई है जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है। जनता का विश्वास डबल इंजन सरकार से समाप्त हो गया है। मोदी जी ने देश की जनता को झूठ बोलकर उनकी झोली में ठगने का काम किया है। जनता इनकी मनसा को भली भांति समझ चुकी है। जिला सचिंव अनिल सती ने कहा कि आज विश्व पटल पर पेट्रोल डीजल के दाम काफी गिर गए है एवं तेल कंपनियों को खरीददार नही मिल रहे। ऐसे समय मे मोदी जी अपने ही देश वासियों को महंगे दामो पर तेल उपलब्ध कराकर उनकी जेबो को काटने का काम कर रहे है। कोरोना संकट काल मे जहाँ युवा बेरोजगार हो गए है। व्यापार चौपट है, उधोग धंधे तालाबंदी की कगार पर है, ऐसे विकट समय पर जी एस टी एवं पेट्रोल डीजल के माध्यम से गरीब जनता को छलने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी इस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामो पर रोक लगाने की मांग करती है। जिला प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने कहा कि आज जनता भगवान भरोसे है एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी संकट काल से जूझ रहा है ऐसे समय मे सरकार जनता पर चौतरफा मार कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, जिला प्रवक्ता मनोज दिवेदी, ओ पी मिश्रा , संजू नारंग , रणधीर सिंह, मुकेश देव, पवन धीमान, संजय मेहता, अनूप मेहता, ललित गुर्जर,, संजीव चौहान, तनुज शर्मा, रोशन तांगड़ी, निम्मी तांगड़ी, सूरज चंचल, पवन सेठ,विशाल वालिया, मनोज शर्मा, प्रमोद ममगई, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, शशि भूषण नौटियाल, संजय, विनीत कटारिया, प्रमोद ममगई, ललित चौहान, विवेक भण्डारी, अर्जुन सिंह, यशपालसिंह, मोनू एडवोकेट, अंकित शर्मा, नरेश गर्ग, दीप सिंह, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share