कलियर में होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस
कलियर । कलियर में एक होटल में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव कमरे से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर इमाम साहब रोड पर निजी होटल में एक युवक काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह अपने कमरे चलाया गया और वह देर रात तक भी बाहर नही आया। वह होटल के कमरे में सोता था। देर रात पास के कमरे में ठहरे लोगो ने उसको आवाज लगाई पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। पास के कमरे में रहने वालो ने होटल मालिक को सूचित किया। मालिक ने होटल पहुँचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर होटल पहुँची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुुंचाया और मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया की एक निजी होटल के कमरे में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हैं जिसकी शिनाख़्त उसके पास मिले आधार कार्ड में विक्की पुत्र प्रीतम निवसी पिरान कलियर उम्र 35 वर्ष के रूप हुई हैं। मौत का कारण जानने की कोशिश जुटाई जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया।मामले की जांच की जा रही हैं।