हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन, हिंसा में विपक्ष की भूमिका पर लगाया आरोप
हरिद्वार । देश के कई राज्यों में हो रही हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर भाजपा ने राठी चौकी दूधाधारी के पास विरोध प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि हिंसा में विपक्ष की भूमिका है। इस मौके पर मंडल महामंत्री पूरण पांडेय और तरुण नैय्यर ने कहा कि जो भी आरजकतत्व हिंसा फैला रहे हैं वो देश का माहौल खराब कर आपसी सदभाव और एकता को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे देशद्रोही तत्वों पर सरकार और प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई भी अन्य इस प्रकार का दुस्साहस न कर सकें।पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष ने इस हिंसा पर चुप्पी साध रखी है उससे स्पष्ट है कि विपक्ष इस हिंसा में शामिल है व देश की छवि बाकी दुनिया मे खराब करने का प्रयास कर रहा है। कहा कि देश का नागरिक देशविरोधी तत्वों की साजिश कभी कामयाब नहीं होने देगा।युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश पुरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक कानून का विरोध वही कर रहे हैं जिन्होंने इस देश को बंटवारे का दंश दिया है, देश के जागरूक नागरिक विपक्ष की अराजकतावादी सोच को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम मखीजा, महामंत्री अंजू वधावन, हेमलता जोशी, उपाध्यक्ष भाष्कर जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश पुरी, समाजसेवी विकल राठी, लखन शर्मा, अमित वर्मा, हर्षवर्धन जैन, उमेश गुप्ता, अनिता बंसल, दीपा देवी, चंद्रो देवी, सोमवती देवी, शीला देवी, अनिता गिरी, प्रीति कश्यप, आरती निषाद, हरिमोहन भारद्वाज आदि उपस्थित थे।