अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कौशिक ने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात, कार्यों की सराहना की, कहा महासभा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
देहरादून । अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कौशिक ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है। कोरोना महामारी में अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा द्वारा किए गए कार्यों की मुख्यमंत्री ने सराहना की है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कौशिक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में सरकारी रेट सरकारी भवन उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य किए है । इस मौके पर सौरभ चौहान, गौरव चौहान, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, अनुज, जसवीर चौधरी, कुलदीप, दिवेश, दिक्षित आदि मौजूद रहे।