पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती: आनंद भारद्वाज, पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा समिति ने किया पौधारोपण
रुड़की । पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा समिति की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज औषधी पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान पर्यवारण रक्षा का संकल्प भी लोगों ने लिया। रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आनंद भारद्वाज ने कहा कि पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती उन्होंने कहा हम सभी को पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए। संस्था के महासचिव प्रभाकर पंत एवं प्राचार्य राम मिलन सिंह ने कहा हरेला पर्व के शुभ आगमन पर हमें अपने पूर्वजों की याद या घर में किसी के जन्मदिन,शादी की वर्षगांठ पर हमें एक पौधा जरूर लगाना चाहिए इससे हम अपनी धरती मां को हरा भरा रख सकते हैं। मनोज सक्सेना ने कहा पर्यावरण स्वच्छ होगा इससे मनुष्य के जीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष,तुलसी, पीपल, नीम,शहतूत, जामुन आदि के पौधे रौंपे गए है। इस अवसर पर भारती सक्सेना, मेघना सक्सेना, जानकी पाठक, लक्ष्मी सक्सेना, ललित मोहन जोशी, केपीएस चौहान आदि लोग मौजूद रहे।