इंस्टाग्राम पर गाना चलाया-मैनू माफ करिए मां मेरी…मैं इस जन्म में तेरा हो न पाया, और बीए के छात्र ने खत्म कर ली जिंदगी

पीलीभीत । इंस्टाग्राम पर लगातार छह पोस्ट करने के बाद बीए के छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। चर्चा प्रेम प्रसंग में अवसाद के बाद आत्महत्या की है पर परिवार का कहना है कि पढ़ाई को लेकर पिता की डांट के बाद छात्र ने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया पर रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आखिरी पोस्ट में उसने लिखा- सॉरी मम्मी-पापा मैं जा रहा हूं। इसके साथ ही गीत बज रहा है, मैनू माफ करिए मां मेरी… मैं इस जन्म में तेरा हो न पाया। कोतवाली बीसलपुर के गांव खांडेपुर निवासी अंकित कुमार (20) बरेली के एक कॉलेज में बीए का छात्र था। अंकित के चाचा पवन पटेल ने बताया कि अंकित का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह नौ बजे उसके पिता ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर अंकित बीसलपुर चला आया और बस स्टैंड के पास सुबह 11 बजे उसने जहर खा लिया। जानकारी होने पर उसे बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात करीब तीन बजे जिला अस्पताल में डाक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। हम गमजदा हैं…हमें थाम लो। सुबह तुम्हारी ही सही, हमें शाम दो। यह जज्बात और उससे उपजे दर्द के बेइंतहा तक हो जाने का अंजाम है। सोशल मीडिया की मायावी दुनिया में अंकित करीब 16 घंटों से गुहार लगाता रहा है। स्टोरीज के जरिये अपनी बात कही। वह बताता रहा, सदमे में है। काश, कोई मदद के लिए हाथ बढ़ाता। उससे पूछता क्या दिक्कत है… दोस्त। अपनेपन के चार लफ्ज उसे ढांढस बंधाते। जिंदगी इतनी भी कठिन नहीं है मेरे दोस्त…। अफसोस ऐसा कुछ नहीं हुआ और होनहार अंकित ने अपनी जान गंवा दी। अंकित का इंस्टा एकाउंट बताता है कि वह 8 अक्टूबर 2021 को सक्रिय हुआ। हर रोज एक दो पोस्ट जरूर करता था। इंस्टाग्राम पर उसके 1441 फॉलोअर्स हैं। अंकित ने जहर खाने के पहले 16 घंटों में पांच स्टोरी शेयर की। पहली स्टोरी गुरुवार को देर शाम 8 बजे, दूसरी रात 9 बजे और तीसरी स्टोरी रात 10 बजे शेयर की। इसके बाद शुक्रवार को चौथी स्टोरी सुबह 7 बजे, पांचवी 9 बजे और आखिरी स्टोरी दोपहर 10 बजे शेयर की। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे अंकित ने जहर खा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share