गन्ना किसानों को बेहतर सुविधाएं दिलाई जाएगी, अभिनंदन समारोह में बोली लिब्बरहेड़ी सहकारी विकास गन्ना समिति की चेयरमैन रेनू

नारसन । लिब्बरहेड़ी गांव में लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर की नवनिर्वाचित चेयरमैन रेनू रानी का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन रेनू रानी ने कहा कि सहकारी गन्ना विकास समिति किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। गन्ने के बकाया भुगतान में तेजी लाए जाने की कोशिश हो रही है इस संबंध में चीनी मिल प्रबंधन और प्रशासन से लगातार वार्तालाप हो रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी गन्ना विकास समिति के माध्यम से गन्ना किसानों को जितनी भी अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकती हैं। वह हर हालत में दिलाई जाएगी। इस संबंध में आवश्यकता पड़ने पर शासन स्तर पर वार्तालाप की जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल की लागत को देखते हुए गन्ने के दाम और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। यदि गन्ने के दाम और अधिक नहीं बढ़ेंगे तो किसान को घाटा रहेगा क्योंकि अब ईख की फसल की लागत बढ़ रही है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। किसानों का पिछले वर्ष का बकाया भुगतान दिलवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना विकास समिति का शीघ्र अपना भवन बनवाया जायेगा। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के निदेशक सुशील राठी ने कहा कि किसानों की समस्या निश्चित रूप से दूर की जाएगी । सहकारी बैंक से जो मदद सम्भव होगी।गन्ना विकास समिति व किसानों को दिलाई जाएग। इस अवसर पर धीर सिंह, भारतवीर, अनिल कुमार, रोहताश, उधम सिंह, आजादवीर, रवि कुमार, महावीर राठी, प्रदीप कुमार, धर्मपाल सिंह, विपिन शर्मा, सुभाष, जगपाल पटवारी जी, बाबूराम, अजय कुमार, चांदवीर, अरुण लोहान, राजपाल सिंह, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share