बहादराबाद डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने गरीबों लोगों के लिए प्रशासन को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई, अपर मेला अधिकारी को 251 सामग्री के पैकेट सौंपे, कहा आर्थिक रूप से भी की जाएगी सहायता

हरिद्वार । बहादराबाद डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के सहायतार्थ के लिए 251 खाद्य सामग्री के पैकेट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को सौंपे गए। खाद्य सामग्री में आटा, चावल, चीनी, दाल, रिफाइण्ड तेल, नमक, हल्दी, मिर्च व अन्य मसालें शामिल हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष साधुराम सैनी ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण गरीब, असहाय निर्धन परिवार अपने रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। परिवार एक साथ अपने घरों में लाॅकडाउन का पालन भी कर रहे हैं। श्रमिकों के समक्ष अनेकों प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से परेशान वर्गो को सहायता पहुंचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। खाद्य सामग्री के पैकेट उन लोगों को वितरित किए जाएं जो इसके असली हकदार हैं। महासचिव सुखदेव सिंह विरदी व उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। सरकार के लाॅकडाउन का पालन सभी को करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो इस महामारी से बचा जा सकता है। जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह लाॅकडाउन में अपनी बेहतर सेवाएं गरीब, निर्धन परिवारों को दे रहे हैं। ऐसे अधिकारियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। अरविन्द गुप्ता व राकेश चैहान ने कहा कि कोरोना वायरस देश दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है। जागरूकता से ही कोरोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है। जरूरतमंदों के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। अंजलि रावत व हरभजन सिंह ने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार समाजसेवा के लिए तत्पर हैं। ऐसे संकट के दौर में जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने की भरपूर कोशिशें की जा रही हैं। विकट परिस्थितियों में लाॅकडाउन के कारण परिवार घरों में बंद हैं। कई परिवार शासन प्रशासन की और आस लगाए बैठे रहते हैं। ऐसे में बेसहारा मजदूरों को खाद्य सामग्री समान रूप से वितरित की जानी चाहिए। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह सुनियोजित तरीके से अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने बहादराबाद डेवलपमेंट एसोसिएशन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवाभाव से ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। लाॅकडाउन का अनुपालन सभी को करना होगा। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान सदस्यों द्वारा तीन ट्रक के माध्यम से खाद्य सामग्री सौपी गयी। इस अवसर पर राघवेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, आत्मा सिंह सैनी, नवीन बिष्ट, अविनाश गोयल, अंकित कुमार, संजय जैन, हरभजन सिंह, मनीष सिंघल, राकेश चैहान, अरविन्द गुप्ता आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *