कांग्रेस नेता प्रमोद खारी ने गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की, कहा हर सक्षम व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, इस संकट में गरीबों के साथ है कांग्रेस
हरिद्वार । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव प्रमोद खारी लाॅकडाउन में गरीब लोगों तक खाद्य सामग्री व अन्य साम्रगी पहुंचा रहे हैं। गुरुवार को खारी टीम ने हरिद्वार के कई जगहों पर राशन, भोजन गरीबों को वितरित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद खारी ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आव्हान पर सभी कांग्रेस जन अपने अपने क्षेत्रों में गरीबों की सहायता के लिए आगे निकल गये हैं जो काफी खुशी और संतोष की बात है। एक भी लोगों को भूख का जिन्दगी व्यतित नही करना। यदि किसी के यहां राशन सामग्री नही है तो तुरंत मुझे सूचना दे उन्हे उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर नवीन नागर, विनोद खारी, अकरम गुर्जर, नवरोप सिंह, जगमोहन गुर्जर, सत्यपाल सिंह, विनोद चौधरी, अनमोल मकंरद आदि मौजूद रहे।