डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे: सुशील पेंगोवाल, भगवानपुर के बूथ संख्या 56 पर मनाई गई भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
भगवानपुर। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील पेंगोवाल ने बूथ संख्या 56 पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. मुखर्जी के जीवन, उनके संघर्षों और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और एक देश एक विधान, एक निशान के उनके नारे को रेखांकित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। मानव मात्र की सेवा को ही वह ईश्वर की सच्ची पूजा मानते थे, हमें उनके पद चिन्हों पर चलते हुए समाज की सेवा करना है।