भाजपा जिला कार्यालय पर मनाई गई जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा देश हित में डॉ. मुखर्जी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए आजीवन किया संघर्ष
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद् और चिन्तक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मना रही है। भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की जयंती मनाई। जयंती पर हरिद्वार भाजपा की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नही चलेंगे’ का नारा देने वाले, कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले, जनसंघ के संस्थापक आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। डॉ. मुखर्जी जी के आदर्श, मूल्य व सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक व प्रेरणादायी हैं। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मुखर्जी मानव मात्र की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे। उन्होंने आजीवन राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा अपने अलौकिक विचारों से देशवासियों को एकजुट रहने की सीख दी। इस मौके पर लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष डाॅ अंकित आर्य, अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, आदेश सैनी, नृपेंद्र चौधरी, लक्ष्मण सिंह नागर, देवेंद्र चावला, कुंवर बाली, सचिन गुर्जर, विजय चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।