कोरोना के चलते घरों में रहकर करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना, युवा भाजपा नेता विकास चौहान ने शिवभक्तों से की अपील, कहा पुलिस-प्रशासन का करें सहयोग
हरिद्वार । भाजपा के युवा नेता विकास चौहान ने सभी शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष कांवड़ यात्रा न निकालें तथा न ही जल लेने हरिद्वार जायें। इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है। सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता हैं तो उसे आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जायेगा। इसलिए इस महामारी के भयंकर प्रकोप को देखते हुए उन्होंने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि जल लेने के लिए कांवड़ यात्रा पर न जाये तथा अपने घरों में रहकर ही श्रावण के पवित्र माह को मनायें और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर देश से कोरोना महामारी को भगाने व शांति रखने के लिए प्रार्थना करें ताकि यह महामारी हमारे देश से दूर चली जाये। उन्होंने कहा कि मित्र पुलिस का सहयोग करें ताकि इस महामारी के दौर में इससे बचा जा सके।