विधायक हरीश धामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद खारी, कहा भाजपा सरकार में मनमानी कर रहे है अधिकारी, विपक्ष के नेताओं को काम करने से रोका जा रहा
हरिद्वार । कांग्रेस विधायक हरीश धामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद खारी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरीश धामी से जनसेवा में सड़क खुलवाने के कार्य किया है। अगर मुकदमा वापिस नहीं लिया जाता तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करेंगे। दरअसल मामला मलबा आने से बंद जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क खुलवाने के लिए विधायक हरीश धामी और बीआरओ आमने-सामने आ गए। बीआरओ की तरफ से सड़क खोलने में देरी से खफा विधायक ने निजी स्तर पर पोकलैंड व जेसीबी मशीन मंगाकर सड़क खुलवानी शुरू कर दी। लोगों ने विधायक हरीश धामी को फोन कर गुहार लगाई। विधायक शाम करीब चार बजे एक पोकलैंड व जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क खोलने का प्रयास शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे बीआरओ के अफसर सड़क खोलने से मना करने लगे। लेकिन लोगों की दिक्कतों का हवाला देते हुए धामी ने काम रोकने से मना कर दिया।