सावन के पहले सोमवार में शिवमय हुई धर्मनगरी, मंदिर में पहुंचे भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जलाभिषेक, मांगी मनोकामना
हरिद्वार । सावन के सोमवार को उत्तराखंड के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। दक्ष मंदिर और बिलकेश्वर मंदिर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है । इसके अलावा तिलभांडेश्वर, मंदिर नीलेश्वर महादेव दक्षिण काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर जलाभिषेक किया । कनखल के तिलबाढेश्वर और जनवासा मंदिरों । भक्तों ने राजा दक्ष की पुत्री सती के जन्मस्थल पर मां शीतला के दर्शन किए। कनखल के सतीकुंड पर भरी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। हरिद्वार के बिल्वकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक से पूर्व भक्तों को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है । शिव के दोनों मंदिरों के साथ-साथ भक्तों ने गौरीकुंड पर भी भगवती का पूजन किया। नीलधारा के उस पार स्थित नीलेश्वर और गौरीशंकर के मंदिरों में ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्घालु पहुंचे। गंगा पर के कुंडीसोठेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंचपुरी के गुप्तेश्वर, समुद्रेश्वर, जालेश्वर, उदयेश्वर, पाठकेश्वर और जटिलेश्वर मंदिरों में स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। जालेश्वर मंदिर में श्रावण के तीसों दिन भोलेनाथ का श्रंगार अलग ढंग से किया जाता है। लोगों ने व्रत रखकर घरों में शिवार्चन किया।