किसान विरोधी हैं भाजपा की सरकार, तेजपुर गांव में धरने पर बैठे किसान, प्रदेश सरकार पर जमकर बरसीं कांग्रेस विधायक ममता राकेश

भगवानपुर । उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के आह्वान पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार के नेतृत्व में जिला किसान कांग्रेस कमेटी ने जिला कैंप कार्यालय चुड़ियाला रेलवे स्टेशन तेज्जुपुर में किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि कोरोना महामारी के समय को ध्यान में रखते हुए किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान तुरंत कराएं और इकबालपुर शुगर मिल पर 3 वर्ष का बकाया पेमेंन्ट भी जल्दी से कराया जाए और किसानों को बिजली के बिल पर लगा सर चार्ज माफ किया जाए और किसानों को डीजल में उत्तराखंड सरकार छूट दे और जब तक किसानों का गन्ने का पूरा भुगतान नहीं होता जब तक बैंक किसानों पर किस्त लेने का दबाव ना डालें इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिलने चाहिए और जो बारिश में ओलावृष्टि में फसलों का नुकसान हुआ है। उसका तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए किसानों का सरकार अपनी तरफ से फसलों का फ्री बीमा कराएं और जो प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी किसानों को समिति में 2% ब्याज पर लोन दिया था आज यही सरकार चुप बैठी देख रही है और किसानों से 7% ब्याज दर पर पैसा वसूला जा रहा है अगर सरकार इन सब मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो जिला किसान कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन का काम करेगी। मौके पर प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस पवन त्यागी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति सुशील पेगोवाल, भगवानपुर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस उदय त्यागी, जिलाध्यक्ष श्रम विभाग भरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजपाल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष विकास चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमित त्यागी,जिला उपाध्यक्ष रणदीप राणा, जिला महासचिव राजेंद्र चेयरमैन, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी, किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री गौरव चौधरी, जिला महासचिव नितिन सैनी, जिला उपाध्यक्ष राजपाल प्रधान, जिला सचिव अनिल गुप्ता, नूर हसन, दीपक चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, संदीप परमार, मिंटू परमार, राशिद मलिक, जिला सचिव कयूम आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *