पीड़ित महिला की आवाज को दबा रही है भाजपा सरकार: रश्मि चौधरी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने द्वारहाट से भाजपा विधायक की गिरफ्तारी की मांग की, कहा विधायक का डीएनए टेस्ट हो

रुड़की । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी और डीएनए की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है जबकि उसके विधायक और पदाधिकारी महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम देते हैं।महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा शारीरिक शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा के द्वारा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके डीएनए की जांच होनी चाहिए। इस मौके पर यशपाल राणा,महानगर महामन्त्री करमजीत सिंह खोकर, पीसीसी सदस्य राजेंद्र चौधरी एडवोकेट,ब्लॉक अध्यक्ष बीट्टू शर्मा,बिट्टू शर्मा, एमएन सक्सेना,सुशील कुमार कश्यप, मुनेश त्यागी, अनीस अहमद, डॉक्टर अताउर रहमान,धर्मपाल सिंह,कादिर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share