उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा हैं कोरोना वायरस, आज 664 नए संक्रमित मिले, सात की मौत, मरीजों का आंकड़ा 19 हजार पार
देहरादून । उत्तराखंड में रविवार को 664 नए संक्रमित मामले मिले हैं। सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की आंकड़ा 19 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 7203 सैंपल निगेटिव मिले और 664 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 480 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। रोजाना कोरोना मरीज बढ़ने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या छह हजार के करीब पहुंच गई है। ऊधमसिंह नगर जिले में सबसे अधिक 183 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 126, देहरादून में 120, उत्तरकाशी में 46, नैनीताल में 39, पिथौरागढ़ में 36, अल्मोड़ा जिले में 27 संक्रमित मिले हैं। टिहरी जिले में 26, चमोली में 24, पौड़ी में 20, रुद्रप्रयाग में आठ, चंपावत में पांच और बागेश्वर जिले में चार कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज में दो और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कलि 257 मरीजों की मौत हो चुकी है।