केंद्र में फिर भाजपा की सरकार बनेगी: मदन कौशिक, गुम्मावाला माजरी में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आयोजित किया कार्यक्रम
कलियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर गुम्मावाला माजरी में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने दावा किया कि 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी।
मंडल अध्यक्ष अमित सैनी के नेतृत्व में महाजनसम्पर्क अभियान और पिछड़ा वर्ग संम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, श्यामवीर सैनी , मुनीश सैनी, अनुज सैनी, धीर सिंह, ब्रजपाल धीमान, राज बाला सैनी, अनिल पाल, अंकित सैनी, सचिन सैनी, मदन प्रजापति, पंकज पाल, बसन्त सैनी, संजय सैनी, हज कमेटी सदस्य राव काले खां, सूर्य वीर मलिक, मदन प्रजापति, कुलदीप तोमर, रोम सैनी, आदित्य रोड़, हाजी राव इनाम आदि मौजूद रहे।