मेहनत और जज्बे से उच्च पदों पर आसीन है दिव्यांग: ममता राकेश, भागीरथ दिव्यांग सेवा संस्थान का 39 वां वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
झबरेड़ा । गांव बिंडूखड़ग में भागीरथ दिव्यांग सेवा संस्थान की ओर से हवन यज्ञ के बाद 39 वां वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों में हौसलों की कमी नहीं होती। दिव्यांग व्यक्ति अपनी मेहनत और जज्बे से उच्च पदों पर आसीन होते हैं।
कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। जिनमें दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उन्हें उचित सामग्री और उचित सम्मान दिया जाता है। स्वामी कर्मवीर महाराज ने कहा कि योग करने से दिव्यांग व्यक्ति कुछ हद तक ठीक हो जाते हैं। दिव्यांग व्यक्ति को कभी हार नहीं माननी चाहिए। हौसले बुलंद हो तो दिव्यांग भी ऊंचे पर्वत लांग जाते हैं।