झबरेड़ा थाना में तैनात महिला कॉन्स्टेबल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मचा हड़कंप, पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा शव
रुड़की । झबरेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल का शव किचन में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।जानकारी के अनुसार 2016 बैच की कांस्टेबल मंजीता झबरेड़ा थाने में तैनात थी। शाम 5 बजे तक उसकी ड्यूटी थी। ड्यूटी करके वह अपने कमरे में गयी। किसी काम से थाने से उसे फोन मिलाया गया लेकिन काफी देर तक जब उसने फोन नही उठाया तो उसकी तलाश शुरू हुई जब एक पुलिस कर्मी ने थाना परिसर स्थित आवास में जाकर देखा तो मंजिता का शव आवास के किचन में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और सूचना आलाधिकारियों को दी गयी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की को भिजवा दिया।