जन सेवा के कार्यों, संगठन की शक्ति से ही हो सकता है समाज का भला: सुशील त्यागी, रुड़की में हुई त्यागी विकास एवं कल्याण सभा (रजि.) की कार्यसमिति की बैठक

रुड़की । जन सेवा के कार्यों एवं संगठन की शक्ति से ही समाज का भला हो सकता है , इसलिए हम सब को निरंतर समाज सेवा राष्ट्र सेवा को आत्मसात करके आगे बढ़ना होगा ।उक्त विचार “त्यागी विकास एवं कल्याण सभा (रजि0) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी ने आज चरण सिंह कॉलोनी रुड़की में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में व्यक्त किए। सुशील त्यागी ने कार्यसमिति के सम्मुख गत चार माह की संगठन के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं लॉक डाउन की अवधि में समाज के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष एवं जरूरतमंदों को मास्क एवं खाद्य सामग्री के वितरण हेतु एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर समस्त त्यागी समाज के प्रति आभार व्यक्त किया गया । प्रदेश महामंत्री परतोष त्यागी के द्वारा सभा में एजेंडे अनुसार पांच बिंदुओं पर चर्चा वार्ता की गई । उन्होंने बताया 30 सभा के द्वारा आगामी दिनों में पर्यावरण के बचाने हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा एवं ग्राम स्तर पर कोविड-19 के बचाव हेतु भी जन जागरण अभियान को गति दी जाएगी । सभा के द्वारा रुड़की नगर निगम क्षेत्र में महावीर चक्र विजेता शहीद मेजर आशाराम त्यागी की भव्य मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी पास किया गया । आगामी 3 माह के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई । इस अवसर पर जेडी त्यागी, डॉक्टर अभिषेक त्यागी अशोक त्यागी योगेश त्यागी धीरेंद्र त्यागी संजय त्यागी बाबूराम त्यागी योगेश कुमार सतीश त्यागी धर्मपाल त्यागी, पवन प्रधान चुड़ियाला, मास्टर शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share