निर्माणाधीन नाले में गिरने से फक्कड़ साधु की मौत, कई सालों से पावन धाम के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था फक्कड़ साधु
हरिद्वार । खड़खड़ी पावन धाम के पास निर्माणाधीन नाले में गिरकर फक्कड़ साधु की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सिर पर चोट लगने के कारण साधु की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह की है, जब खड़खड़ी पावन धाम के पास नमामि गंगे की ओर से बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन नाले के अंदर एक फक्कड़ साधु का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों की मदद से फक्कड़ साधु की पहचान राधेश्याम (70) पुत्र पहलवान सिंह निवासी लखीमपुर खीरी हॉल निवासी पावन धाम झुग्गी झोपड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने फक्कड़ साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि साधु के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इस कारण उसकी मौत हुई है। चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फक्कड़ साधु कई सालों से पावन धाम के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था।