रुड़की में डेरा डाले हुए हैं चोर, लगातार कर रहे हैं सेंधमारी, हाल में ही चोरी की हो चुकी है कई बड़ी घटना, मुख्य नगर अधिकारी के यहां से भी हो चुका है लाखों का सामान साफ

रुड़की । वैसे तो सर्दियों के मौसम में अक्सर चोरी की घटना बढ़ जाती हैं। चोर कोहरे का लाभ उठाकर मकानों में सेंधमारी करने में कामयाब हो जाते हैं। फिलहाल आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी की काफी घटनाएं हो रही हैं। भगवानपुर,नारसन,लंढौरा और मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी चोरी हुई है। लेकिन रुड़की में तो चोर डेरा ही डाले हुए हैं। जोकिंग मौका मिलते ही मकान में सेंधमारी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा के मकान से चोरों ने लाखों रुपए का सामान साफ कर लिया। पुलिस तभी से भाग दौड़ कर रही है लेकिन चोरों का कोई अता पता अभी तक नहीं लग सका है। इस बीच चोरी की अन्य कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें
दो दिन पूर्व भी साईं मंदिर के दानपात्र से भी चोरों ने करीब एक लाख की रकम उड़ा ली गई। आईआईटी निवासी महिला के घर से भी जेवरात चोरी होने की शिकायत पुलिस तक पहुंची। अमीन के थैले से पैसे चोरी कर ले गए। कल लंढ़ौरा रोड पर स्थित एक कॉलेज के सामने खड़ी स्कूटी से नकदी मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। गंगनहर संगम पार्क के समीप से बहुत सारी लोहे की एंगल चोरों ने उखाड़ ली। मंगलवार दोपहर रामनगर निवासी बलजीत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि निमार्णाधीन भवन से देर रात विद्युत तार और अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आसपास चोर और सामान की तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके अलावा भी चोरी की कई घटनाएं हैं। जिनकी कोतवाली चौक की पुलिस ने तहरीर तो गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। यहां पर चोर बंद मकानों में ही सेंधमारी नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें खुले में जो भी सामान मिल रहा है उसे वह समेट कर ले जा रहे हैं। पुलिस के आज उस समय होश उड़ गए जब जानकारी मिली कि एक से लेकर में केवल मकान से चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। क्योंकि पुलिस पहले ही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं। अब ऐसे में एक और घर में चोरी हो जाने घटना से पुलिस की टेंशन बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि दो दिन पहले जब शहर पुलिस ने रामनगर निवासी उद्योगपति के यहां हुई लूटपाट की घटना का खुलासा किया था तो लग रहा था कि अब पुलिस चोरों पर अंकुश कसेगी। ग्श्त बढ़ाएगी और संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों से पूछताछ कर गिरोह पर नकेल कसेगी। लेकिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा लग रहा है कि चोर गिरोह रुड़की में ही कहीं पर डेरा डाले हुए है। हालांकि सिविल लाइंस और गंगनहर कोतवाली पुलिस कुछ दिनों से किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाए हुए हैं। पर चोर गिरोह कहां पर डेरा जमाए हुए हैं। पुलिस अभी वहां तक नहीं पहुंच पाई है। अलबत्ता, सिविल लाइंस और गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब खुद चोर गिरोह की तलाश में लगे हैं। पुलिस को आशंका है कि कहीं आसपास के क्षेत्र में रह रहे चोर मौका पाकर रुड़की शहर में प्रवेश कर चोरी की घटना कर जा रहे हैं। इसीलिए पुलिस ने चेकिंग अभियान भी तेज किया है। शाम ढलते ही शहर की ओर आने वाले संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share