अतिक्रमण हटाने के दौरान पटवारी को धमकाने में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज, भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताकर लेखपाल को तबादला कराने की दी थी धमकी
रुड़की । कलियर-धनौरी मार्ग से अतिक्रमण हटाने के दौरान लेखपाल को धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिरान कलियर में लगने वाले साबिर पाक के सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक ने अपने आपको भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताकर लेखपाल को तबादला कराने की धमकी दी थी। लेखपाल अनुज यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह तहसील प्रशासन और यूपी सिंचाई विभाग और दरगाह प्रबन्धन की टीम के साथ मिलकर कलियर में धनौरी रोड से अतिक्रमण हटवा रहे थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक आया और अतिक्रमण अभियान रोकने को कहने लगा। इस पर उन्होंने उसे अधिकारियों से बात करने को कहा। इतना कहने पर युवक आक्रोश में गया और अपने आपको भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताकर लेखपाल को शाम तक तबादला कराने की धमकी देकर लोगों को टीम के खिलाफ भड़काने का प्रयास करने लगा। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मेहताब निवासी पिरान कलियर के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को धमकी देने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।