कोरोना के प्रति सावधानी बरतते हुए मनाएं दीपावली का पर्व, भाजपा सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ललित मोहन अग्रवाल ने की चाइनीज समानों के बहिष्कार की अपील, कहा मिट्टी से बने दीयों का प्रयोग करके घर रोशन करें, पीएम दे रहे हैं भारतवासियों को आत्मनिर्भरता का मूलमंत्र
रुड़की । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ललित मोहन अग्रवाल ने सभी को दीपावली, भैयादूज व छठ पूजा की बधाई देते हुए कोरोना के प्रति सावधानी बरतते हुए त्यौहार मनाने की अपीत करते हुए कहा कि पर्वो के उल्लास में स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए पर्व मनाते समय कोविड को लेकर जारी सरकार व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। बाजारों में खरीददारी के लिए जाते समय मास्क पहने व शारीरिक दूरी का पालन करें। बच्चों को बाजार में ले जाने से बचें। वैक्सनी आने तक नियमों का पालन कर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है। ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि इस दीपावाली पर चाईनीज सामान का पूर्ण बहिष्कार करें। स्वदेशी उत्पादों की ही खरीददारी करें। घरों में रोशनी के लिए चाईनीज झालरों के बजाए मिट्टी से बने दीयों का प्रयोग करें। पूजन के लिए मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां खरीदें। इससे जहां स्थानीय कुम्हारों को लाभ होगा वहीं देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने में मदद मिलेगी। अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए देश मे बने उत्पादों को ही खरीदें। चाईनीज उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि दीपावाली रोशनी व उल्लास का पर्व है। रोशनी के इस पर्व को मनाते समय पर्यावरण का भी ख्याल रखें। पटाखों का कम से कम प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। मंदी के दौर में अपने आसपास के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की मदद भी अवश्य करें।दीपावली पूजन के उपरांत देवी देवताओं की मूर्तियों व कैलेण्डर आदि को इधर उधर फेंकने के बजाए सम्मान सहित किसी स्थान पर रखें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवासियों को आत्मनिर्भरता का मूलमंत्र दे रहे हैं। आत्मनिर्भरता होने से बेरोजगारी दूर होगी। अपने देशवासियों को रोजगार मिल सकेंगे।