चार धाम श्राइन बोर्ड पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा सनातन धर्म विरोधी सरकार बदलनी होगी
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई चार धाम श्राइन बोर्ड पर हंगामे के साथ शुरु हुई. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में श्राइन बोर्ड का मुद्दा न रखे जाने का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में क्यों नहीं रखा गया श्राइन बोर्ड का मामला? उन्होंने कहा कि चार धाम श्राइन बोर्ड विधेयक को छुपाना चाहती है सरकार. इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आ गए और श्रीमद नारायण का जाप करने लगे. 20 मिनट से भी कम कार्रवाई चलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 1130 तक के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान वेल में पहुंचे हैं कांग्रेस विधायक वहीं चमे रहे. विधायक करन माहरा, राजकुमार, विधायक ममता राकेश, हरीश धामी, गोविंद कुंजवाल, मनोज रावत वेल में धरने में बैठ गए और श्रीमद नारायण का जाप करते रहे। कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि सत्तापक्ष सनातन धर्म के साथ कर रहा साज़िश कर रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है. सरकार ने विपक्ष को भरोसे में नहीं लिया. उन्होंने पूछा कि मामले को प्रवर समिति में भेजने से डर क्यों रही है सरकार? नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि क्या हमें इतना भी अधिकार नहीं कि हम बिल को पढ़ सकें।