ज्वालापुर सीएचसी की ओपीडी दो दिन के लिए बंद, एक महिला इंटर्न चिकित्सक का रैपिड एंटीजेंट टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया निर्णय, सैनिटाइज का कार्य शुरू

ज्वालापुर । ज्वालापुर सीएचसी की ओपीडी को मंगलवार से दो दिन के लिए बन्द कर दिया है। इस दौरान सीएचसी में सिर्फ उन गर्भवती महिलाओं की ही डिलीवरी कराई जाएगी जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है या जिनकी हालात गंभीर है। मंगलवार सुबह से सेंटर को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है। ज्वालापुर स्थित सीएचसी में रोजाना करीब 200 मरीजों की ओपीडी होती है। सीएचसी में सोमवार को एक महिला इंटर्न चिकित्सक का रैपिड एंटीजेंट टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ओपीडी को दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ सेंटर में कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ का भी कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह का कहना है कि सेंटर में इंटर्न चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार और बुधवार को सेंटर की ओपीडी और चल रही कोविड टेस्टिंग को बंद किया गया है। अस्पताल में केवल इमरजेंसी डिलीवरी ही कराई जाएगी। अस्पताल के तमाम स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *