राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, महाकुंभ मेले के लिए बच्चों ने बनाई पेटिंग, मुख्य अतिथि मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
हरिद्वार । राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर -2 में द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य अतिथि हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के छात्र छत्राओं के साथ साथ मे अध्यापकों को भी धन्यवाद करता हूं क्योंकि इन्होंने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बहुत सुंदर कार्यक्रम किया और साथ ही कुंभ मेले के लिए जो पेटिंग बनाकर शुरुआत की है इसके लिए अगले वर्ष तक शहर के खाली दीवारों पर पेंटिंग बनाई जाएगी।इसकी शुरुआत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर 2 से हो चुकी है।पेंटिंग में रंग भरकर पेंटिंग को पूरा किया गया। वही विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों भोजन माता और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस दौरान मंच का संचालन हेमलता चौहान ने किया ओर कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति अधिकारी पौड़ी दिनेश शर्मा, उप शिक्षा अधिकारी बहादरबाद दीप्ति यादव ,शिखा रानी ,रेखा रानी ,रेणु शर्मा,कलावती मेहरा,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।