सिविल लाइंस पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, पिछले वर्ष की 30 जुलाई को दिया था चोरी की घटना को अंजाम, आरोपी पर पुलिस ने किया था ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित
रुड़की । एक वर्ष पहले हुई चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ढाई हजार रुपये का ईनाम घोषित था। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि 30 जुलाई 2019 को इस्लाम नगर निवासी इसराना पत्नी फुरकान के यहां चोरों द्वारा ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी। इस आरोप में पुलिस ने नफीस पुत्र सहित निवासी टांडा भनेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी पर ढाई हजार रुपए इनाम की की घोषणा की थी। पुलिस ने फरार आरोपी को अजीज पुत्र गुफरान निवासी टांडा भनेड़ा को कस्बा चौकी मंगलौर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल रामवीर विपिन शामिल रहे। सीआईयू टीम से उप निरीक्षक एन के बचकोटी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती, कॉन्स्टेबल जाकिर हुसैन, सुरेश रमोला, कपिल कुमार, अशोक कुमार, महिपाल और नितिन शामिल रहे।