धरती पर जितना अधिक हरित आवरण होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा, जन्मदिन पर पौधारोपण के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भगवानपुर । पर्यावरण हम सभी की जरूरत है अत्यधिक दोहन से प्राकृतिक चक्र अपने मूल रूप को धीरे-धीरे खोता जा रहा है । जिससे हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है जिसे बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है , धरती पर जितना अधिक हरित आवरण होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा । वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है जिसे जितना लौट आओ उतना कम है वह कहते हैं कि बढ़ते शहरीकरण के चलते हमारी पृथ्वी पर पर्यावरण असंतुलन का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में इस संतुलन को बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाया जाना जरूरी हो गया है। इसी मंशा के साथ हर जन्म दिन में मैं कुछ ना कुछ नया करता हूं इस बार पौधे लगाने की मन में आई जिसे पूरा किया जा रहा है पौधारोपण कर जन्मदिन मना रहा हूं। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भाजपा सुबोध राकेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, अंकुश पंडित, संजय बजरंगी, निशांत पंडित आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share