उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित है हरेला पर्व: ममता राकेश, हरेला पर्व पर आर एन आई इंटर काॅलेज में किया गया पौधारोपण
भगवानपुर । कस्बे स्थित आर एन आई इंटर काॅलेज में हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक ममता राकेश, वशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख उषा अग्रवाल रहीं। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित है। यह पर्व वर्षा ऋतु के आरम्भ में श्रावण मास में सुख स्मृद्धि की कामना करते हुए मनाया जाता है। हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें विशेष मौकों पर भी पौधारोपण कर मनाना चाहिए। इससे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने का लाभ मिलेगा।इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार, नवीन शरण, अशोक कुमार शर्मा, आलोक कंडवाल, सुरेश कुमार, अमित कुमार, अमित चौधरी, विपिन सिंह, प्रदीप सिंह, रचित अग्रवाल, दिव्यम बंसल, राजेश सैनी, मांगेराम नीटू, आराधना बिष्ट, रश्मि, बुरा टेलीकॉम,उदित किशोर आदि मौजूद रहे।