कोरोना वायरस से बचाव के लिए वार्डो को रखें साफ-सुथरा, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत
शिवालिक नगर । नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि रेस्टोरेंट व होटल स्वामियों को करोना वायरस के चलते सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जागरूकता ही करोना वायरस से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने कहा कि सभी होटल रेस्टोरेंट संचालक अपने यहां आने वाले ग्राहकों को जागरूक करने के साथ स्वच्छता भी विशेष ध्यान रखें। ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। शिवालिक नगर में खुले स्काई हाई रेस्टोंरेट व टैरेस कैफे का उद्घाटन करने के दौरान राजीव शर्मा ने कहा कि होटल रेस्टोरेंट व्यवसायी उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करते चले आ रहे हैं। पर्यटन मुख्य रूप से व्यवसायियों पर ही निर्भर करता है। शुद्ध व पौष्टिक आहार ग्राहकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक वर्ग की सुविधाओं को देखते हुए व्यवसायियों को खाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएं। व्यवसायियों का व्यवहार ही उनकी सफलता का मूल मंत्र होता है। होटल स्वामी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि रेस्टोरेंट में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए आने वाले ग्राहकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि करोना वायरस से बचाव के लिए ग्राहकों को जागरूक करने के प्रयास भी किए जाएंगे। इसके लिए होटल स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं। खाद्य पदार्थो में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। खाना अच्छा उपलब्ध कराने के साथ साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ग्राहकों को सेनेटाईजर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग की एसडीओ प्रियंका अग्रवाल, पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, महेश अग्रवाल, डा.हिमांशु द्विवेदी आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।