सेनेटराइजर लगाकर ही दफ्तरों में प्रवेश करें अधिकारी और कर्मचारी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा सभी विभागों के प्रवेश द्वार पर ही सेनेटराइजर रखा जाए
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों को बगैर सेनेटराइजर लगाए अंदर प्रवेश न करने के निर्देश जारी किए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के प्रवेश द्वार पर ही सेनेटराइजर रखा जाए। विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी कर्मचारी या आगंतुक सेनेटराइजर का उपयोग किये बिना कार्यालय में प्रवेश न करे। गेट के बाहर प्रवेश द्वार पर सूचना भी प्रदर्शित करने को कहा गया है। प्रत्येक कार्यालय में एक शिकायत पेटिका रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत डाले जाने और संबंधित शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई करने को कहा गया है। आवश्यक होने पर ही शिकायतकर्ता से मिलने का प्रयास किया जाए। शिकायतकर्ता भी सेनेटराइजर को उपयोग किए बिना कक्ष में प्रवेश न करे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) में आने वाले शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायत या पत्र प्राप्त करने को कलक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर शिकायत प्रकोष्ठ बनाते हुए वहां पर शिकायत पेटिका लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सोमवार को विभागों के कार्यालय के आगे सेनेटराइजर रखे जाने की व्यवस्था कर दी गई थी।