उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क 31 मार्च तक बंद, पर्यटकों की बुकिंग के रुपये होंगे रिफंड

देहरादून । कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मंगवलार को इसके आदेश जारी किए गए। वहीं अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को बंद करने के आदेश भी जारी हो सकते हैं। हालांकि कॉर्बेट की ओर से विदेशी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा था। वहीं डीएम नैनीताल और पौड़ी जिले से लगातार संपर्क में थे। क्योंकि यहां विदेशी पर्यटकों का आगमन को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत थी। कॉर्बेट प्रशासन की ओर से चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन को पत्र भेजा गया था, जिसमे कॉर्बेट पार्क को बंद करने की सिफारिश की गई थी। चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने संस्तुति करते हुए कॉर्बेट पार्क को 18 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया इस दौरान जिन पर्यटकों की बुकिंग हो गई थी, उनके रुपये रिफंड होंगे। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। वायरल संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में उत्तराखंड महामारी रोग अधिनियम (कोविड-19) में लागू कर दिया है। इसके तहत अब स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तब बंद रहेंगे। देहरादून के जिम सेंटर, स्वीमिंग पूल, लच्छीवाला नेचर पार्क और तितली पार्क को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के निजी स्कूलों के आठवीं क्लास तक के छात्रों को पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर पास करना होगा। वहीं स्कूल नवीं और 11 वी की गृह परीक्षाएं होंगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share