जिला आबकारी अधिकारी की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 3 घायल, मोहंड के समीप हुआ हादसा, आबकारी आयुक्त की बैठक में शामिल होने देहरादून आ रहे थे जिला आबकारी अधिकारी
देहरादून / मोहंड । जिला आबकारी अधिकारी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक जिले के जिला आबकारी अधिकारी ओमकार सिंह की कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में जिला आबकारी के साथ मौजूद एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार ओमकार सिंह आबकारी आयुक्त की बैठक में शामिल होने के लिए देहरादून आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार रास्ते में मोहंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसे में आबकारी अधिकारी ओमकार सिंह पर भी चोटें आई हैं। घायलों को सहारनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।