समर्पण जन कल्याण संगठन ने सिविल अस्पताल रुड़की में सीएमएस को पीपीई किट, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराए

रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन ने कोरोना से जंग में समाज की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं चिकित्सा सेवाओं से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा के लिए आज सिविल अस्पताल, रुड़की में पीपीई किट, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराए। समर्पण संस्था के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय कंसल, डॉक्टर राजकुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर ऋतु खेतान, डॉक्टर महेश खेतान को अस्पताल स्टॉफ के लिए किट सुपुर्द की। लाइफ जैम फार्मा से विपिन कंसल एवं संस्था के संरक्षक पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन के सहयोग से संस्था के सदस्यों ने यह किट आज उपलब्ध करायी। इससे पूर्व पुलिस विभाग एवं रेलवे स्टॉफ को भी सुरक्षा किट संस्था द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। समर्पण संस्था की ओर से आज कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद राकेश गर्ग, महामंत्री प्रदीप गोयल, सचिन पंडित, अमित महादेव, अजय सैनी, सरदार इंदजीत सिंह, मोहम्मद असद, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारद्वाज आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था की ओर से सचिन पंडित एवं अमित महादेव ने बताया कि संस्था निरन्तर कोरोना महामारी में अपने सामाजिक दायित्व को निभाने में लगी हुई हैं और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share