एसएसपी हरिद्वार ने गोदाम के चौकीदार शाहीद की हत्या का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

हरिद्वार । ग्राम इक्कड़कला स्थित स्क्रेप गोदाम के चौकीदार शाहीद की हत्या व चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गोदाम से चोरी किया गया सामान व चौकीदार शाहीद का मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि 28 मई की रात्रि इक्कड़कला स्थित स्क्रेप गोदाम में घुसे बदमाशों ने गोदाम के चौकीदार शाहीद की हत्या कर एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर, लोहा काटने वाला ग्राइन्डर व एल्यूमिनियम स्क्रेप चोरी कर लिया था। सोनिया बस्ती ज्वालापुर निवासी अब्दुल सलाम ने इस संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए थाना पथरी व सीआईयू की टीमों को लगाया गया था। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी पुलिस टीमों द्वारा 31 मई को मुकर्रम पुत्र पीरू निवासी सराय को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से मृतक चौकीदार शाहीद का मोबाईल फोन भी बरामद हुआ। पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए मुकर्रम ने बताया कि उसने अपने साथी शहजाद पुत्र सलीम निवासी सराय के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मुकर्रम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शहजार को भी गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गोदाम से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में सीओ लकसर राजन सिंह, थाना अध्यक्ष पथरी सुखपाल सिंह, एसआई गजेंद्र सिंह, एसआई उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल नन्दकिशोर, कांस्टेबल सुखविन्दर, राजाराम, हमीद खान, मनोहरी, दिनेश, प्रमोद, हुकम, बिशन, निंरजन, सीआईयू प्रभारी राजीव चौहान, हेडकांस्टेबल सुन्दरलाल, हरवीर, शशिकान्त, उमेश, नरेंद्र, मनोज, पदम, अनिल, हरिराज, संदीप, अनिल, दीपक, विनोद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share