सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को जोशीमठ भेजा गया, आपदा प्रभावित इलाकों में करेंगे काम, डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने दिए आदेश
हरिद्वार । चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मचने के बाद सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को हरिद्वार से जोशीमठ भेजा गया है। आपदा प्रभावित इलाकों में अभय सिंह काम करेंगे। डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग के आदेश पर उन्हें भेजा गया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने उन्हें हरिद्वार से भेज दिया है। उनकी जगह सीओ बहादराबाद बिजेंद्र दत्त डोभाल को दोबारा सीओ सिटी का प्रभार दिया गया है। अभय सिंह ने केदारनाथ में आई आपदा के वक्त भी आपदा प्रभावित इलाकों में बेहतर काम किया था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने इसकी पुष्टि की है।