हरिद्वार में उठी मांग, हरीश रावत को सीएम का चेहरा बनाएं, कांग्रेस के एक गुट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजकर की मांग
हरिद्वार । हरिद्वार में एक गुट के नेताओं ने दूसरी बार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर प्रदेश में हरीश रावत को पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग की है। वहीं, दूसरे गुट के नेताओं ने पत्र से दूरी बना कर रखी है। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि प्रदेश को आगामी चुनाव में हरीश रावत जैसे कद्दावर नेता की जरूरत है। इसी को देखते हुए उन्होंने और अन्य नेताओं ने पार्टी हाईकमान को पत्र लिख आगामी विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को पार्टी का सीएम का चेहरा बनाने की मांग की है। राव आफाक ने कहा कि प्रदेश में केवल हरीश रावत ही एक ऐसे नेता हैं जो आने वाले चुनावों में भाजपा को हरा सकते हैं। कहा कि हरीश रावत द्वारा किए गए कार्यों की न केवल कांग्रेसी बल्कि भाजपा के दिग्गज नेता भी कई मंचों से प्रशंसा कर चुके हैं। पत्र में जिले भर के सौ कांग्रेस नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ छुटभैय्या नेता ही हरीश रावत का विरोध करते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि रावत के सामने आने के बाद वही लोग हाथ जोड़े खड़े नजर आते हैं। यदि पार्टी को प्रदेश में दोबारा सत्ता पर काबिज करना है तो हाईकमान को दोबारा हरीश रावत को एक बार सीएम चेहरा बनाकर मैदान में उतारना चाहिए।