नगर निगम में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू, मेयर और नगर आयुक्त ने लगाई सबसे पहले वैक्सीन
रुड़की । नगर निगम में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया। नगर निगम के सभी 700 से अधिक कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। पहले दिन नगर आयुक्त नूपुर वर्मा और मेयर गौरव गोयल ने टीका लगवाकर इसकी शुरुआत की। कोरोना बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को काफी समय पहले से टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार से कोरोना काल के अन्य फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाने का काम शुरू किया गया। इसके तहत नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह ही पहुंच गई। जेमए नमामि बंसल और सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल भी नगर निगम पहुंचे। पहले दिन कुछ कर्मचारी टीके लगाने से डरते दिखे। मेयर गौरव गोयल और नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने पले टीके लगवाकर उनका भ्रम दूर किया। उन्होंने टीके को लेकर कर्मचारियों को अहम जानकारी दी। साथ ही उन्हें टीके लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने सभी कर्मचारियों को टीके के प्रति कोई संशय न पालने को कहा। बताया कि केवल गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से टीका नहीं लगाया जाना है।