भ्रष्टाचार का अड्डा बना विकास प्राधिकरण: विरेन्द्र रावत, कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, कहा सरकार दे रहीं हैं भ्रष्टाचार को संरक्षण
रुड़की । कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस जनसंवाद अभियान के अंतर्गत हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहें भ्रष्टाचार और क्षेत्र की जनता के उत्पीड़न के विरोध में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विरेंद्र रावत ने कहा कि अवैध निर्माण को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार और प्राधिकरण की आलोचना करते हुए कहा कि जनता के शोषण के उपकरण के रूप में कार्य कर रहा प्राधिकरण अवैध निर्माण रोक पाने में पूर्णता नाकाम है। अतः इसे तत्काल भंग कर देना चाहिए। किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं के अवैध निर्माण का संरक्षण करने का काम करने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी जनता के शोषण पर उतारू हो जाते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आशीष सैनी ने कहा कि रुड़की की जनता का शोषण किया जा रहा है और माफिया का संरक्षण किया जा रहा है। बैठक में समन्वय विभाग के काग्रेस नेता श्याम सिंह नाग्यान, उत्तराखंड राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकम सिंह, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश सैनी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हाजी सलीम खान, रुड़की विधानसभा प्रभारी मेनपाल सिंह, जिला महामंत्री आदेश सैनी, संजय पाल, नवीन प्रताप, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस राहुल सैनी, जिला महामंत्री निधि राणा, पूर्व पार्षद समीर खान आदि मौजूद रहे।