रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सीबीएसई में उत्तीर्ण सभी छात्र व छात्राओं को दी बधाई, कहा माता-पिता और प्रदेश का नाम रोशन करो, असफल होने पर निराश न हो विधार्थी
रुड़की । रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सीबीएससी बोर्ड 12वीं के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में भी पूरी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा अपने घर-परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने की सलाह दी और कहा कि इसे ही चुनौती मानकर आगे बढ़ें और सफल हों।