भाजपा में शामिल होने पर मेयर गौरव गोयल का व्यापारियों ने किया स्वागत, कहा मेयर और शहर विधायक के नेतृत्व में रुड़की के विकास को मिलेगी गति, विकास में अव्वल पायदान पर होगी शिक्षानगरी

रुड़की । मेयर गौरव गोयल के भाजपा में शामिल होने पर मेन बाजार के व्यापारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा का भी व्यापारियों ने स्वागत किया। मेयर गौरव गोयल ने इस अवसर पर कहा कि वह भाजपा में रहते हुए लंबे समय तक संगठन एवं जनता की सेवा में लगे रहे। उनका प्रयास रहा कि वह राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर जनता के बीच में रहे और विगत निगम के चुनाव में नगर की जनता द्वारा उन्हें जो स्नेह और आशीर्वाद मिला। उसका बदला वह नगर की जनता की दिन-रात सेवा करके उतारेंगे और भाजपा चौकी एक राष्ट्रीय दल है तथा वह दो दशकों तक भाजपा से जुड़े रहे तो जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने पुनः भाजपा की सदस्यता हासिल की ।उनका प्रयास रहेगा कि वह नगर पुत्र के रूप में और बेहतर तरीके से नगर के विकास तथा जनता के हित के लिए कार्य करें। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मेयर गौरव गोयल के भाजपा में शामिल होने से नगर के विकास को गति मिलेगी तथा वे और मेयर दोनों मिलकर नगर की उन्नति तथा समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।जनता के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।युवा व्यापारी सुमित चौहान ने मेयर तथा विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि नगर की जनता को ही नहीं बल्कि नगर के व्यापारियों को भी इन दोनों प्रतिनिधियों से बड़ी आशाएं हैं और हमारी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर विजय चौहान,प्रकाश वाधवा,ओमप्रकाश सहदेव, मोहित चौहान,मनमीत चड्ढा,विशाल गुप्ता,अंशुल साहनी,रजनीश गुप्ता,रवि गर्ग,सौरभ सिंघल,नितिन त्यागी,पीयूष जैन,शगुन शर्मा,संदीप मल्होत्रा,संदीप राणा,अभय प्रताप आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share