भगवानपुर में एचआरडीए की टीम ने बिना नक्शा पास कराए शिक्षण संस्थान के भवन निर्माण को किया सील
भगवानपुर । एचआरडीए की टीम बिना नक्शा पास कराये एक शिक्षण संस्थान के भवन निर्माण को सील कर दिया गया है। नक्शा पास कराई जाने तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। ज्ञात रहे की भगवानपुर क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर कहीं जगह एचआरडीए की जानकारी के बिना ही निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिसके चलते खेलपुर गांव के समीप भी मुख्य मार्ग पर एक शिक्षण संस्थान बड़े भवन का निर्माण करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि इस शिक्षण संस्थान ने भवन निर्माण के लिए एचआरडीए से कोई नक्शा तक पास नहीं कराया गया है। सूचना पाकर एचआरडी ए की एक टीम सोमवार दोपहर खेलपुर गांव पहुंच कर भवन निर्माण कार्य को पाबंद करते हुए सील कर दिया गया है। एचआरडीए के ए ई टी पी नोटियाल ने बताया की क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण की शिकायत पर क्षेत्र में निरीक्षण कार्य चल रहा है। जिसके चलते खेलपुर में बिना नक्शा पास कराये बनाए जा रहे एक बड़े भवन को भी सील कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि टीम कस्बा भगवानपुर, शाहपुर, रायपुर , खेलपुर समेत कई स्थान पर निरीक्षण कार्रवाई भी की गई। एचआरडी की टीम में जे ई अनुज कुमार सैनी व स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।