पुलिस ने किया दोपहिया वाहन चोरी गैंग का भंड़ाफोड़, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के छात्र समेत तीन आरोपियों को दबोचा
हरिद्वार । कनखल पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी गैंग का भंड़ाफोड़ करते हुए गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के छात्र समेत तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए दस दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने कनखल पुलिस की पीठ थपथपाते हुए दस हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र आकाश कुमार की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। एसओ कनखल नितेश शर्मा की अगुवाई में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस को लीड मिली। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सोमवार को खोखरा तिराहे पर चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। चौकी लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से कई दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली, जिनकी निशानदेही पर नौ दोपहिया वाहन बरामद किए गए। बताया कि आरोपियों के नाम रजत कुमार पुत्र बबलू, दीक्षित पुत्र विजेंद्र और यश पुत्र कोमल निवासीगण गांव भिक्कमपुर लक्सर हैं। बताया कि यश गैंग लीडर है और कांवड़ मेले के दौरान वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी। उसके बाद सभी घटनाओं को अंजाम देने लग गए थे। आरोपियों ने औने-पौने दामों में दोपहिया वाहन को बेचने की भी योजना बना ली थी।